Book Description »
लेखक मोहनीश पबराय ने इस पुस्तक में एक इंडियन इन्वेस्टर के बारे में बड़े विस्तार से समझाया हैं, इसमें धंधा का एनालिसिस किया हैं इस पुस्तक को आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं
The Dhandho Investor Book Hindi Download Details
Particulars
(विवरण)
|
Details
(Size, Writer, Lang. Pages
(आकार, लेखक, भाषा,पृष्ठ की जानकारी)
|
---|---|
पुस्तक का नाम (Name of Book) | द धंधो इन्वेस्टर (The Dhandho Investor in hindi Pdf) |
पुस्तक का लेखक (Name of Author) | मोहनीश पबराय (Mohnish Pabrai) |
पुस्तक की भाषा (Language of Book) | हिंदी (Hindi) |
पुस्तक का आकार (Size of Book) | 2 MB |
पुस्तक में कुल पृष्ठ (Total pages in Ebook) | 210 |
पुस्तक की श्रेणी (Category of Book) | सेल्फ हेल्प, बिज़नेस
|
मोटेल बिज़नेस धंधो (Motel Business Dhandho Excerpts) :-
The Dhandho Investor in hindi Pdf download |
The Dhandho Investor Book in hindi Pdf |
Us Mein Bhaarateeyon Kee Aabaadee Bahut Kam Lagabhag 1% Ke Aasapaas Hai Unamen Se Bhee Bahut Kam Sankhya Mein Gujaraatee Hai Inheen Gujaraatee Patelon Kee Yah Dilachasp Kahaanee Hai Jinhen Ham Paapa Patel Kahate Hain Yah Baat 1973 Kee Hai Jab Paapa Patel Ko Yugaanda Se Baahar Nikaal Diya Gaya Tha Paapa Patel Ke Saath Unakee Patnee Aur 3 Bachche Bhee The Ve Log Amerika Ke Eniviya Taun Mein Rahane Ke Lie Aa Gae The Paapa Patel Ke Paas Sirph 1000 Dolar The Paapa Patel Apane Parivaar Ko Khilaane Kee Koshish Kar Rahe The Usee Samay Mandee Aur Keematon Mein Tejee Thee Log Kam Kharch Kar Rahe The Isalie Motals (Motels) Jaise Bijanes Band Ho Rahe The Kyonki Kaee Motals (Motels) Lon Par The Aur Maalik Kishte Nahin Bhar Pa Rahe The Isalie Baink Inheen Saste Daamon Par Bech Rahee Thee Paapa Patel Ko Jab Is Baat Ka Pata Chala To Unhonne Socha Ki Yadi Yah Motel Kiston Mein Mil Jae To Rahane Kee Vyavastha Bhee Ho Jaegee Aur Kaam Bhee Mil Jaega.
Dhandho Investor Book English Review
The Population Of Indians In The Us Is Very Less, Around 1%, Even A Very Small Number Of Them Are Gujarati. Went, Papa Patel Was Accompanied By His Wife And 3 Children, They Had Come To Live In Anivia Town In America Papa Patel Had Only 1000 Dollars Papa Patel Was Trying To Feed His Family At The Same Time Recession And Prices There Was A Boom In People Spending Less, So Businesses Like Motels Were Shutting Down Because Many Motels Were On Loan And The Owners Were Unable To Pay The Installments, So The Bank Was Selling These At Cheap Prices To Papa Patel. When He Came To Know About This, He Thought That If This Motel Is Available In Installments, Then Arrangements For Living Will Also Be Made And Work Will Also Be Available.
पटेल मोटेल धंधो (Patel Motel Dhandho)
यूएस (US) में भारतीयों की आबादी बहुत कम लगभग 1% के आसपास है उनमें से भी बहुत कम संख्या में गुजराती है इन्हीं गुजराती पटेलों की यह दिलचस्प कहानी है जिन्हें हम पापा पटेल कहते हैं यह बात 1973 की है जब पापा पटेल को युगांडा (Uganda) से बाहर निकाल दिया गया था पापा पटेल के साथ उनकी पत्नी और 3 बच्चे भी थे वे लोग अमेरिका के एनिविया टाउन (Anivia Town America) में रहने के लिए आ गए थे
पापा पटेल के पास सिर्फ 1000 डॉलर थे पापा पटेल अपने परिवार को खिलाने की कोशिश कर रहे थे उसी समय मंदी और कीमतों में तेजी थी लोग कम खर्च कर रहे थे इसलिए मोटल्स (Motels) जैसे बिजनेस बंद हो रहे थे क्योंकि कई मोटल्स (Motels) लोन पर थे और मालिक किश्ते नहीं भर पा रहे थे इसलिए बैंक इन्हीं सस्ते दामों पर बेच रही थी पापा पटेल को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने सोचा कि यदि यह मोटेल किस्तों (EMI) में मिल जाए तो रहने की व्यवस्था भी हो जाएगी और काम भी मिल जाएगा
पापा पटेल ने कुछ 5000 डॉलर उधार लिए और 20 कमरों वाला मोटेल को डाउन पेमेंट पर खरीद लिया पापा पटेल और उनका परिवार दो कमरों में रहना लगा और मोटल्स (Motels) के काम जैसे साफ-सफाई लॉन्ड्री और खाने की व्यवस्था भी करने लगे जिससे पापा पटेल कम पैसे में भी अच्छी सर्विस ऑफर कर सकते थे और अपना मोटल्स (Motels) आसानी से चला सकते थे और कॉम्पीटीशन को बीट कर सकते थे धीरे-धीरे पापा पटेल का बिजनेस जमने लगा और बिज़नेस ने पहले वर्ष के सभी खर्च और लोन किश्त निकालने के बाद भी 15000 डॉलर की कमाई कर रहा था
उन्होंने उधार लिए हुए पैसे भी चुका दिए थे हो सकता था कि पापा पटेल बिजनेस नहीं चला पाते तो बैंक वह मोटल्स (Motels) जब्त कर लेता पर ऐसा नहीं हुआ आज की बात करें तो यूएस में आधे मोटल्स (Motels) पटेलों के स्वामित्व में है पटेल कम ऑपरेटिंग कॉस्ट (Operating Cost) वाले कई ऐसे बिजनेस में गए जहां उन्होंने अच्छा काम किया है
द वर्जन धंधो (The Virgin Dhandho)
यह कहानी मिस्टर रिचर्ड ब्रान्सन (Richard Branson) की है जो वर्जन ग्रुप (Virgin Group) के फाउंडर (Founder) है और बिलेनियर भी है मिस्टर रिचर्ड ब्रान्सन ने 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया था और स्टूडेंट नाम की एक मैगजीन शुरू की थी फिर उन्होंने मेल रिकॉर्ड बिजनेस शुरू किया था जो काफी सक्सेसफुल हुआ था
23 साल की उम्र में ही वह मिलेनियर (Millionaire) बन गए थे फिर उन्होंने नेकर आईलैंड (Necker Island) खरीदा जो उसके एक्चुअल प्राइस (Actual Price) से 97% डिस्काउंट पर था यह एक रियल स्टोरी है मिस्टर रिचर्ड ब्रान्सन उस आईलैंड पर एक रिसोर्ट (Resort) बनाया एक बार मिस्टर रिचर्ड ब्रान्सन फ्लाइट से कहीं जा रहे थे पर फ्लाइट कैंसिल हो गई उनका जाना जरूरी था इसलिए मिस्टर रिचर्ड ब्रान्सन ने सोचा प्राइवेट फ्लाइट से चले जाओ पर इसकी कॉस्ट काफी ज्यादा थी जो वह अकेले अफोर्ड नहीं कर सकते थे इसलिए मिस्टर ब्रान्सन ने कई लोगों के साथ मिलकर अमाउंट शेयर किया पर उन्हें यह सर्विस पसंद नहीं आई थी
उन्होंने एयरलाइन बिजनेस (Airline Business) शुरू करने का फैसला किया उन्होंने प्लेन को खरीदा नहीं उसे लीज (Lease) पर लिया और बिजनेस शुरू कर दिया शुरुआत में उन्हें काफी परेशानियां आए प्लेन भी नहीं मिल रहे थे एयरलाइन बिजनेस काफी कैपिटल कंजूमिंग (Capital Consuming) बिजनेस है किसी का सपोर्ट भी नहीं था पर मिस्टर ब्रान्सन ने वर्जन अटलांटिका बिजनेस कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर ही दिया जिससे उन्हें काफी अच्छा रिटर्न मिल रहा था मिस्टर ब्रान्सन ने कई सक्सेसफुल स्टार्टअप किए
यह एक धंधो (Dhandho) क्वालिटी है कम कोस्ट (Lower Cost) में ज्यादा रिटर्न और यदि बिजनेस असफल हो तो भी ज्यादा लॉस नहीं मिस्टर ब्रान्सन में कई खूबियां कि जैसे मिस्टर रिचर्ड ब्रान्सन की मार्केटिंग स्ट्रेटजी यूनिक थी वह कम कोस्ट से बिजनेस स्टार्ट करते और क्वालिटी सर्विस प्रोवाइड करते हैं वह फेल होने से भी नहीं डरते हैं क्रिएटिविटी से प्रॉब्लम को सॉल्व करना यह उनकी एक खूबी है, मिस्टर ब्रान्सन के पास शुरुआत में पैसे नहीं थे पर उन्होंने बिजनेस मॉडल को ही ऐसा बनाया कि जो कम पैसों में कम रिस्क के साथ सुपर रिटर्न दे
पूरी पुस्तक अभी डाउनलोड करे (The Dhandho Investor in hindi Pdf)
DOWNLOAD LINKS ARE GIVEN BELOW:-
Download Ebook Read Online Check on Amazon.in